Mehendi Wale Haath Song

Mehendi Wale Haath Song - Guru Randhawa Lyrics


Mehendi Wale Haath Song
Singer Guru Randhawa
Composer Guru Randhawa
Music T-Series
Song WriterSayeed Quadri

Lyrics

मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव कची पगडंडी के रस्ते और नीम की छाँव कची पगडंडी के रस्ते और नीम की छाँव याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ गाँव का वो तालाब जहाँ हर रोज मिला करता था बातें करते करते तेरी चूड़ी भी गिनता था तेरी भोली बातें सुनकर अक्सर मैं हसता था याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ ओ मेहंदी वाले हाथ क्या तूने अब भी रखे हैं प्रेम के वो सन्देश पत्थर बांध के छत पर तेरी देता था जो फैंक याद मुझे कटा है क्या तू अब भी उनको देख क्या तेरे होठों को पता है अब भी मेरा नाम क्या तेरे होठों को पता है अब भी मेरा नाम याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव याद बहोत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव



Mehendi Wale Haath Song Watch Video

Post a Comment

0 Comments